नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, का.सं.। ज्योति नगर इलाके में शनिवार रात एक सुरक्षाकर्मी को कुछ लोगों ने बेसहारा कुत्ते को मारने से रोकने पर बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित कुलवंत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रामनगर एक्सटेंशन में किराए के मकान में रहने वाले कुलवंत निजी सुरक्षाकर्मी की नौकरी करते हैं। शनिवार रात 10:30 बजे वह लक्ष्मी डेयरी के सामने 100 फुटा रोड पर ड्यूटी पर तैनात थे। पास में ही रहने वाला कपिल उर्फ पिंटू वहां अपना कुत्ता घुमा रहा था। वह वहां मौजूद एक बेसहारा कुत्ते को मारने लगा तो उन्होंने मना किया। इस पर आरोपी ने एक अन्य साथी को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...