बरेली, जुलाई 4 -- राहगीरों पर भौंकने से नाराज कुछ युवकों और किशोरों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पीटकर मार डाला। घटना इज्जतनगर क्षेत्र की बसंतविहार कॉलोनी की है।Rs. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। अज्ञात के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी का एक कुत्ता राहगीरों के निकलने पर भौंकता था। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को काट भी लिया था। पांच-छह युवकों और किशोरों ने बुधवार को एकत्र होकर कुत्ते को चोरों तरफ से घेर लिया। उसकी मौत होने तक लाठी-डंडों से पीटते रहे। काफी लोग घटना के तमाशबीन बने रहे। सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया, बसंतविहार कालोनी का एक वीडियो बताया जा रहा है। इज्जतनगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वी...