मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- मोहल्ला इस्लामाबाद भूड निवासी आरिफ गुरूवार की शाम को अपने कुत्ते को बिस्कुट खिला रहा था। आरोप है कि इसी दौरान पडोस मे रहने वाले चार-पांच युवकों ने बिस्कुट खिलाने का विरोध किया। इसी बात को लेकर युवकों से कहासुनी हो गई। एक युवक ने लोहे की रॉड से आरिफ के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गएं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को पीडित ने कोतवाली पहुंच कर हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...