गाजियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव में मंगलवार शाम कुत्ता घुमाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने कारोबारी के भाई को गोली मार दी। गोली पीड़ित के बाएं पैर में लगी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सड़क पर घुमा रहा था कुत्ता अगरोला निवासी अरविंद बंसल का गांव के पास धागा बनाने का कारखाना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने कारखाने में मौजूद थे। उनका छोटा भाई प्रवीण कार से कारखाने की ओर आ रहा था। रास्ते में गांव निवासी अजय बंसल सड़क पर कुत्ता घुमा रहा था। कुत्ते को बांधकर घुमाने के लिए कहने पर अजय से प्रवीण की कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रवीण कारखाने में आ गया।कारखाने में आकर मारी गोली आरोप है कि कहासुनी के बाद अजय बंसल का बेटा विक्की बंसल उर्फ थैली कारखाने पहुंचा और प...