नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। बवाना इलाके में रविवार देर रात कुत्ते को बचाने के दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गई। सिर में चोट लगने से घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय सुदेश कुमार दिल्ली पुलिस में एसआई हैं और पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। वह परिवार सहित खेड़ा खुर्द गांव में रहते हैं। सुदेश रविवार को अपनी पत्नी उषा के साथ एक शादी में गये थे। दंपति देर रात बाइक से वापस घर लौट रहे थे। पूंठ खुर्द गांव में बाइक के सामने कुत्ते आ गए। कुत्तों को बचाने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठी उषा सिर के बगल गिर गई। चूंकि सिर सीधा सड़क से टकराया था इसलिए उषा गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुदेश कुमा...