जौनपुर, अगस्त 10 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तरहठी मार्ग पर कमालपुर के पास शनिवार की रात करीब पौने दस बजे कुत्तों के झुंड से बचने के चक्कर में बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वह राखी बंधवाकर वापस घर लौट रहा था । मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनोरथपुर तरहठी गांव निवासी 45 वर्षीय पवन दुबे पुत्र छोटे लाल दुबे शनिवार को बेलवार निवासी बहन के यहां राखी बंधवाने गए थे। देर शाम अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक तरहठी मार्ग पर कमालपुर गांव के पास पहुंची सामने से आ रहे कुत्तों के झुंड को बचाने में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशा...