कन्नौज, मई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। गांव से छिबरामऊ बाजार जाते समय शुक्रवार को अचानक कुत्ता आने से बाइक फिसल गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि अधिवक्ता पिता बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गढ़िया गांव निवासी अधिवक्ता हरीशचंद्र यादव शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे अपने पुत्र विक्रम यादव (20) के साथ गांव से छिबरामऊ बाजार जा रहे थे। अभी वह गांव से निकल ही पाए थे, तभी सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठा उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी अ...