प्रयागराज, सितम्बर 19 -- हाईकोर्ट मार्ग पर मजार के समीप गुरुवार की देर रात अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के पीछे बैठे दरोगा के बेटे 27 वर्षीय सौरभ सिंह की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बलिया जिले के सैदपुर गढ़वा के मूलनिवासी दरोगा मनोज कुमार सिंह वर्तमान में कुंभ मेला के डीआईजी कार्यालय में तैनात हैं। उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तीन साल पहले प्रीतमनगर में मकान बनवाया है। उनका बड़ा बेटा सौरभ सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। जबकि, छोटा बेटा गौरव सिंह मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है। परिजनों ने बताया कि सौरभ सिंह रोजाना की तरह गुरुवार को जिम गया था। वहां से अ...