हाजीपुर, अगस्त 29 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर चौक के पास गुरुवार की दोपहर कुत्ते को बचाने के दौरान एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों को हल्की चोट आई है। घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस और सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक करताहां थाना क्षेत्र के घटारो निवासी मोहम्मद जाहिद के पुत्र मोहम्मद मंसूर थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद मंसूर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर बेटे को ल...