बलिया, नवम्बर 20 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। सिकन्दरपुर नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी 48 वर्षीय संतोष चौधरी गुरुवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। संतोष बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आनंदी चौक के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में उनका बाइक से नियंत्रण हट गया और वे सड़क किनारे बने चबूतरे से जा टकराए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। राहगीरों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...