लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ। चौक क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया, जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, ठाकुरगंज स्थित रिफ़ा कॉलोनी निवासी मोहम्मद हारुन (23) फुटपाथ के किनारे कपड़े बेचकर रोज़ी कमाते थे। बड़े भाई इक़बाल ने बताया कि हारुन अमीनाबाद बाजार में दुकान लगाते थे और रोज की तरह बुधवार रात करीब 12:30 बजे ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। नक्खास नादान महल रोड पर अचानक एक कुत्ता तेज रफ्तार ई-रिक्शा के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए चालक अनूप ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हारुन और चालक अनूप दोनों रिक्शे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।...