रुडकी, नवम्बर 6 -- क्षेत्र में बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से गुरुवार को युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। गुरुवार देर शाम रायपुर निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार निवासी दानापुर थाना अलीपुर बिहार हाल निवासी जहाजगढ अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह रायपुर गांव के पास पहुंचा तो उसकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। इसके बाद युवक बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायल को अस्पताल भिजवाया। उपनिरीक्षक बलराम जोशी ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...