शामली, मई 21 -- मंगलवार सुबह करीब 9 बजें काबडौत के दो अलग-अलग बाइकों पर सवार युवक रवि कुमार व सौरव घर से शामली जाते वक्त, झाल गांव के पास एमके पट्रोल-पंप के सामने एक कत्ते को बचाने के चलते जमीन पर गिर घायल हो गए। घायल युवक रवि ने बताया कि घर में बिमार एक बच्चे की दवाई लेने के लिए शामली जा रहे थे। जैसे ही झाल गांव के पास पट्रोल के पास आप पहुंचे तो रास्ते में अचानक से एक कुत्ता आ गया जिसको बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई और दोनों जमीन पर गिर घायल हो गए। जिसके बाद जिला अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों छुट्टी दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...