औरैया, नवम्बर 9 -- याकूबपुर, संवाददाता। बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर रोड पर एक ऑल्टो कार और मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना शाम करीब 4:30 बजे की है। बेला से याकूबपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार का चालक सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क की दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही मैजिक वाहन से जा टकराई। टक्कर में कार में सवार उत्तम दुबे पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम अरियारी, थाना सहायल को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना में किसी की जान को ...