गंगापार, फरवरी 22 -- थाना क्षेत्र के बरौहा गांव के सामने कोरांव देवघाट मार्ग पर बोलेरो से गाढा गांव जा रहे लोगों की बोलेरो कुत्ते को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार होने के कारण पलट गयी। जिसमें सवार कुलदीप पुत्र बाबूलाल निवासी गाढ़ा, राहुल पुत्र बंशीलाल व लव कुश पुत्र चंद्रशेखर सोनी निवासी चाकघाट गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस को सूचना दी। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कोरांव पहुंचाया, जहां गम्भीर हालत होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, घायलों में कुलदीप और राहुल की स्थिति नाजुक बताई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...