नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में रहने वाली महिला ने केयरटेकर पर पालतू कुत्ते को पीटने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि केयरटेकर नशा करता है। आशंका है कि नशे में उसने कुत्ते को बेरहमी से पीटा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिसरख पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोजा याकूबपुर में रहने वाली महिला स्वाती ने पुलिस से शिकायत की कि उन्होंने बिहार के रहने वाले आरिफ को अपने पालतू कुत्ते की देखभाल के लिए रखा था। महिला का आरोप है कि परिवार की अनुपस्थिति में आरिफ ने कुत्ते के साथ मारपीट की। आरिफ नशा करता है। नशे में उसने कुत्ते को बेरहमी से पीटा। इससे उसकी हड्डी चार जगह से टूट गई। अब वह चल फिर नहीं सकता है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की ध...