शामली, जून 14 -- गांव दभेड़ी में आवारा कुत्ते को पत्थर मारने पर दो पक्षों में के बीच मारपीट एवं जमकर पथराव हुआ, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। मामला दो अलग पक्षों का होने के कारण पुलिस तुरंत गांव में पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। जलालाबाद के गांव दभेडी में कैफ पुत्र माजिद ने दलित वर्ग के सुभाष पुत्र राजसिंह के घर के पास एक कुत्ते को पत्थर मार दिया। इसको लेकर सुभाष के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला शांत हो गया, लेकिन बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम के समय समय कैफ गांव के अजय कश्यप के यहां किसी कार्य से गया था। रास्ते में कैफ के साथ मारपीट की गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों द्वारा घरों की छतों से पथराव किया गया जिसमें जिसमे साजिद सुलेमान, इकबाल, वहीद, मा...