सहारनपुर, मई 19 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। लाठी-डंडों और पथराव में सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। रविवार दोपहर को गांव साधारणपुर में पंडित रमेश शर्मा और गांव के ही अनुसूचित जाति के शालू के बीच कुत्ते को डंडा मारने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए और जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान महिलाओं ने भी पथराव किया। मारपीट में एक पक्ष से सुमंत शर्मा, अरुण लता, आशुतोष शर्मा और सोनू शर्मा एवं दूसरे पक्ष से शालू और अभिजीत सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष लाठी-डंडों और पत्थरों से एक दूसरे पर हमल...