मैनपुरी, जनवरी 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में कुत्ते को डंडा मारने को लेकर पनपे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष के लोगों ने युवक और उसकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एलाऊ के गांव जटपुरा निवासी विजय सिंह ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि बीते रविवार की शाम को उसका पुत्र जसवीर सिंह घर के सामने खाना खा रहा था। तभी वहां कुत्ता आ गया तो उसने कुत्ते को डंडा मार दिया। इतने में ही गांव की अंजली पत्नी नंदू उसके पुत्र को गाली गलौज करने लगी। उसके पुत्र ने गाली गलौज करने से मना किया तो सीटू पुत्र मदन लाल, मिथुन पुत्र मदनलाल व रवि पुत्र जबर सिंह आए और उसके बेटे...