सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित मोहित विहार में कुत्ते को घुमाने के विवाद में पड़ोसी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हमला कर शिक्षक का सिर फोड़ दिया। शिक्षक का बेटा गली में कुत्ते को घुमा रहा था। पीडि़त ने चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहित विहार निवासी अरविंद शर्मा भूतेश्वर विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षक है। अरविंद शर्मा का आरोप है कि शुक्रवार की रात उनका बेटा आयुष शर्मा घर की गली में अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी वीरेंद्र कुमार के छोटे पुत्र को उसने एक तरफ हो जाने को कह दिया तो इसी बात पर वीरेंद्र ने अपने साथी कुणाल, वासु और वंश के साथ मिलकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। शिक्षक का आरोप है कि शोरगुल सुन जब वह मौके पर पहुंचे तो कुणाल और वंश ने हाथों में लिए डंडे ...