अलीगढ़, अप्रैल 29 -- यूपी में अलीगढ़ में महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मारपीट और छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल तीन दिन पहले कुत्ते को डंडा मारने पर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला पीसीएस अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उनसे छेड़छाड़ भी की गई। उनके भाई व पति को भी पीटा। वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया। पति के गले से चेन खींच ली। इससे पहले थाने में भी उन्हें धमकाया गया, जो सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतिभा कालोनी निवासी पीसीएस अधिकारी वर्तमान में ऑडिट विभाग में तैनात हैं। उनकी ओर से कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि वह प्रतिदिन स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती हैं। 24 अप्रैल की रात वह...