सीतापुर, जुलाई 4 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां क्षेत्र के प्रेमपुर गांव में तेंदुए की आमद से दहशत व्याप्त है। तेंदुए की गांव के निकट बढ़ रही चहलकदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ प्रेमपुर गांव के बाहर स्थित झाले से एक पालतू कुत्ते को जंगल की तरफ उठा ले गया। वनकर्मियों को कुत्ते को घसीटने व तेंदुए के पगचिह्न जंगल तक जाते हुए मिले। उन्होंने उसी लोकेशन पर शुक्रवार को पिंजरा लगवाए जाने की बात कही है। प्रेमपुर निवासी बिजेंद्र गांव के बाहर झाला बनाकर रहते हैं। बुधवार मध्य रात्रि उनका पालतू कुत्ता झाले के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान तेंदुए ने कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल की तरफ ले जाने लगा। बताया जा रहा है कि बिजेंद्र अकेले होने के कारण तेंदुए के पीछे नहीं गए। खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण लाठी व डंडा लेकर जंग...