बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर में एक अजीबो-गरीब मामला चर्चा में है, जहां ठंड के मौसम में एक दंपति पर कुत्ते के दो नवजात पिल्लों को उनकी मां से जबरन अलग करने का आरोप लगा है। मामला तब सामने आया जब आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका डॉ. संध्या रस्तोगी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर दंपति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि 24 नवंबर को पिल्लों को अचानक गायब कर दिया गया, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों में भी चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका डॉ. संध्या रस्तोगी ने शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि साईं विहार कालोनी की रहने वाली एक दंपति ने 24 नवंबर को कुत्ते के छोटे दो पिल्लों को ठंड की मौसम में उनकी मांग से अलग कर दिया है। इस घटना से न केवल पि...