हापुड़, मई 6 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के होशियारपुर गढ़ी में सोमवार की शाम कुत्ते के हमले से एक बारहसिंगा घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बारहसिंगा जंगल से भटककर गांव में आ गया था, जहां कुत्ते ने उसे हमला कर घायल कर दिया। घायल बारहसिंगा की हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।बारहसिंगा की मौत की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कर वन विभाग की टीम को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाराहसिंगा के शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...