देहरादून, जनवरी 1 -- रुड़की। रुड़की से सटे इब्राहिमपुर गांव में गुरुवार सुबह एक आवारा कुत्ता वीरेंद्र के घर में घुस आया। कुत्ते ने बिस्तर पर सो रहे बच्चों पर हमला करने का प्रयास किया। तभी वीरेंद्र ने कुत्ते को हटाने का प्रयास किया तो कुत्ते ने ग्रामीण को काट दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी आ गए और कुत्ते को वहां से भगा दिया। कुत्ते के काटने से वीरेंद्र के पांव पर गंभीर घाव हुआ हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में ग्रामीण का उपचार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...