बिजनौर, दिसम्बर 19 -- आवारा कुत्ते और बिल्ली के हमले ने हमला करके सात लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित सीएचसी में उपचाराधीन हैं। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्ते लगातार हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने हमला करके दो किशोरों को घायल कर दिया। कुत्तों के हमले में गांव हरपुर निवासी नमन पुत्र चंद्रपाल सिंह (17 साल) तथा कासमपुरगढ़ी निवासी राजकुमार पुत्र बाबूराम (12 साल) घायल हो गए। सीएचसी में चिकित्सक द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के हमले में घायल किशोर सीएचसी में उपचाराधीन हैं। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी सर्वेश निराला का कहना है कि सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में एंटीरेबिज इंजेक्शन उपलब्ध हैं। उन्होंने बंदर, कुत्ते, बिल्ली, अथवा गीदड़ सहि...