शामली, मई 25 -- जलालाबाद। कुत्तो के हमले में घायल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है।, घटना के बाद से तेज बुखार से पीडित है बच्ची,परिजन दिल्ली से इलाज कराकर घर लौट आये, कस्बे मे कुत्तो को पकडवाने की मांग तेज हो गई है वही ई ओ नगर पंचायत ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सम्बन्धी शासनादेश का हवाला दिया। जलालाबाद के मौहल्ला आर्यनगर मे इमरान की तीन साल की बच्ची जूबी कुत्ते के हमले मे घायल हो गई थी जिसे गम्भीर अवस्था मे शामली मे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के गुरू तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया था । जहां पर बच्ची के सिर मे 20 से 25 टांके लगे है। अस्पताल द्वारा रेबिज का विशेष टीका लगाने के बाद छुटटी दे दी गई। एक सप्ताह मे दोबारा बुलाया गया है । परिजनो ने बताया कि बच्ची को तभी से तेज बुखार आ रहा है जिसका ईलाज चल रहा है। वही घटना के बाद कस्बे से कस्बे म...