बिजनौर, अगस्त 25 -- बिजनौर। नहटौर के कई मोहल्लों और मुकरामपुर गांव और में बिल्ली ने आठ लोगों का काटकर घायल कर दिया। वहीं कुत्तों के हमले भी छह लोग घायल हुए हैं। घायलों ने अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। सोमवार को ग्राम मुकरामपुर निवासी अमरपाल का पांच वर्षीय बेटे को और नहटौर के मोहल्ला मोलवियान अमन (23) को बिल्ली ने काट लिया। वहीं रविवार को नहटौर के मोहल्ला ईदगाह में एक ही परिवार के अकील अहमद (55), उनकी बेटे आयजा (6), अलीनाज (25), लबीबा (13), को घर की पालतू बिल्ली ने घायल कर दिया। वहीं शनिवार को नहटौर के मोहल्ला नौधा के शारिक (33) को भी बिल्ली ने काट लिया। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया। वही तीन दिनों में हरगनपुर गांव निवासी नक्श (5), गिलाड़ी निवासी अनिल कुमार (55), सलारपुर गांव निवासी उजैफ (4) और सोमवार को फरीन पत्नी जुल्फ...