बगहा, जून 3 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार मोहल्ले में कुत्ते के विवाद में आरोपियों ने बुजुर्ग आनंद कुमार अग्रवाल को मारपीट कर घायल कर दिया है। उन्हें बचाने आई बुजुर्ग पत्नी को भी आरोपियों ने पीट दिया। घटना 29 मई की सुबह नौ बजे की है। 65 वर्षीय बुजुर्ग आनंद कुमार अग्रवाल लाल बाजार में एक किराए के मकान में पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी शिकायत पर नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आनंद कुमार अग्रवाल की शिकायत पर लालबाजार निवासी रमेश शर्मा, अशोक शर्मा, राजू शर्मा, जानवी कुमारी, शगुन कुमारी, सुनीता शर्मा व नाजनी चौक के विक्की कुमार को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आनंद कुमार अग्रवाल ने पुलिस से बताया ...