गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के राजापुर कलां गांव में शुक्रवार को आधा दर्जन लोगों ने कुत्ते के भौकने पर एक परिवार पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। उपचार के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। राजापुर कला निवासी अर्पित राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी पुलिस को तहरीर दिया है। इसके मुताबिक शाम घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। कुत्ते गांव के कुछ लोगों को भौकने लगे। इतने में ही वे लोग घर जाकर परिवार के सदस्यों को लेकर आए और लाठी डंडे से हमला कर दिए। जिसमें अर्पित राजभर कन्हैया राजभर, गीता देवी, चेतन राजभर, रंभा राजभर को गंभीर चोटे आई। जिसमें तीन लोगों की गंभीर हालत होने पर गाजीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक नंन्द कुमार तिवारी ने बताया...