उन्नाव, अक्टूबर 25 -- उन्नाव। कुत्ते के विवाद में हुई छात्र रितिक की मौत का मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग लेने लगा है। घटना को लेकर शुक्रवार को सपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन मदऊखेड़ा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि "यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का प्रतीक है।" उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बातचीत दौरान परिजनों ने बताया कि आरोपी पक्ष ने पहले धमकियां दी थीं और पुलिस को जानकारी देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुनील साजन ने कहा कि यह हत्या प्रशासन की लापरवाही व सत्ता पक्ष के संरक्षण में हुई है। उन्होंने कहा, "एक निर्दोष की जान गई है और शासन-प्रशासन मामले को दबाने में जुटा है। सपा पीड़ित परिवा...