बरेली, अप्रैल 10 -- बरेली। करगैना क्षेत्र में एक युवक ने कुत्ते के भौंकने पर उसे सजा मौत सुना दी। इतना ही नहीं। पशु क्रूरता की हद हो गई, कुत्ते के जबड़े को पड़ककर हाथों से चीर दिया। भीड़ जुटी तो आरोपी मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पीएफए की टीम पहुंची। गंभीर अवस्था में कुत्ते को आईवीआरआई लेकर गए। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। कुछ देर में ही सांस थम गईं। इस मामले में पीएफए ने सुभाषनगर में आरोपी सूरज कश्यप के खिलाफ नामजद मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराया है। पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल) के रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक ने बताया, उन्हें रात को सूचना मिली, करगैना में एक भाजपा नेता के एक बेटे सूरज कश्यप द्वारा कुत्ते के भौंकने पर उसका मुंह पकड़ कर चीर दिया है। जिससे उसकी जीभ बाहर लटक ग़ई है। वह तुरंत ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बात स...