अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देशभर में कुत्तों को लेकर चल रही बहस के बीच सासनीगेट थाना क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां एक कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर पड़ोसी इतना गुस्से में आ गया कि मां-बेटे के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। सासनीगेट क्षेत्र के पंचनगरी निवासी सोनी देवी पत्नी गिरीश चौहान ने अपने घर में एक कुत्ता पाल रखा है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की रात करीब 10 बजे कुत्ते के भोंकने को लेकर पड़ोस के कालू, दो-तीन अज्ञात व्यक्ति आए और गालीगलौज करने लगे। विरोध किया तो आरोपियों ने सोनी व उनके बेटे पंकज के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी दे डाली। सोनी ने उसी दिन तहरीर दी थी। लेकिन, पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। अधिकारियों से शिकायत करने...