गिरडीह, जुलाई 14 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में कुत्ते के बच्चे को नाली से निकालने के चक्कर में एक व्यक्ति स्वयं नाली के खुले छोटे से स्लैब में फंस गया। बाद में स्थानीय लोगों ने स्लैब को तोड़कर किसी तरह से उस व्यक्ति को नाली से बाहर निकाला। दरअसल एक कुत्ता का बच्चा नाली में गया था और वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। यह देख एक व्यक्ति उसे नाली से बाहर निकालने लगा और इसी क्रम में नाली के खुले छोटे से स्लैब में वह स्वयं फंस गया। काफी मशक्त के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...