पीलीभीत, फरवरी 25 -- बराही, हरिपुर सहित कई रेजों से निकलकर बाघ सहित अन्य वन्यजीव आबादी और खेतों में घूमते देखे जा रहे हैं। शिकार की तलाश में एक बाघ कुत्ते के पीछे दौड़ लगाता देखा गया। इसकी वीडियो एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद की है। दूसरे मामले में गन्ने के खेत में दिखाई दिए जाने वाला बाघ दो गांव के आसपास दिखने से दहशत का माहौल है। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के जंगल की अधिकांश सीमा खुली होने से कई वन्यजीव गांव के आसपास विचरण करते देखे जा रहे हैं। हजारा थाना क्षेत्र के शारदा पार के सभी गांव संपूर्णानगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। रात में क्षेत्र के गांव कबीरगंज के निकट एक बाघ शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल आया। इसके बाद उसने एक कुत्ते के पीछे दौड़ लगा दी। पूरा मामला गांव के ही एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया। दूसरे मामले में सेहरा...