बुलंदशहर, जुलाई 2 -- कहते हैं जानवर वफादार होते हैं। अपने मालिक के लिए अपनी जान भी लगाने से पीछे नहीं हटते, लेकिन कभी-कभी ये जानवर इतने खूंखार हो जाते हैं कि किसी पर भी हमला कर देते हैं। ऐसे ही दो मामले यूपी से सामने आए हैं। यहां एक कुत्ते के दो रूप देखने को मिले। एक कुत्ते ने मदद करने वाले को ही काट लिया तो वहीं दूसरी ओर अपनी मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता सांप से ही भिड़ गया। कुत्ते के काटने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई जबकि कुत्ते और सांप की लड़ाई में दोनों को जान गंवानी पड़ी। कुत्ते ने सांप को काट-काट कर टुकड़े-टुकड़े कर डाले तो वहीं सांप के डंसने से कुत्ते की मौत हो गई।कबड्डी खिलाड़ी की कुत्ते के काटने से मौत पहला मामला बुलंदशहर जिले का है। फराना गांव निवासी बृजेश सोलंकी (28) पुत्र सतीश सोलंकी को दो माह पूर्व एक कुत्ता नाले में ग...