बुलंदशहर, मई 20 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला टांडा स्टेडियम रोड पर एक कुत्ते द्वारा गंदगी किए जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एसएसपी के आदेश पर पहले पक्ष की ओर से मोहल्ला टांडा स्टेडियम रोड निवासी पीड़िता बबीता पुत्री शीशराम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि वह विकलांग है। 15 मई की रात को उसका पालतू कुत्ता पड़ौस के दरवाजे के सामने मलमूत्र कर आया था, जिसको साफ करने के लिए उसका पुत्र रोहन गया तो आरोपी पक्ष से सूरज, संजू, नन्ने आदि ने गाली-गलौच की। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर उसे एवं उसके परिवारीजनों के साथ मारपीट कर धमकी दी। वहीं, दूसरे पक्ष से पीड़ित सूरज कुमार पुत्र नन्हे सिंह ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रि...