आगरा, अक्टूबर 22 -- आगरा के जीवनी मंडी स्थित झूलेलाल कॉलोनी में आठ वर्षीय बालक को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया। शिकायत करने पर नौबत झगड़ा होने की आ गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। लड़के के बाबा ने छत्ता थाने में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में छह माह की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। मुकदमा भगवान दास सोनी ने दर्ज कराया है। भगवान दास ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी ने तीन कुत्ते पाल रखे हैं। कॉलोनी में इन पालतू कुत्तों का आतंक है। पड़ोसी इनको बांधकर नहीं रखता। कोई वैक्सीन भी नहीं लगवाई है। कॉलोनी में कोई इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। पड़ोसी झगड़ा करने लगता है। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम उनका 8 वर्षीय नाती यश सोनी ट्यूशन से लौट रहा था। पड़ोसी के कुत्ते ने नाती को काट ल...