सहारनपुर, जून 27 -- देवबंद कुत्ते के काटने पर रेबिज का इंजेक्शन लगवाने में लापरवाही बरतने वाले महताब (35) की 20 दिन बाद गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महताब के हाथ पर कुत्ते ने काट लिया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। स्टेट हाईवे पर चाय की दुकान कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले मोहल्ला कोहलाबस्ती निवासी महताब को 20 दिन पूर्व मोहल्ले में ही कुत्ते ने काट लिया था। हालांकि यह घटना उस समय घटी थी जब महताब अपनी दुकान पर कुत्तों को ही बिस्कुट खिला रहा था। मामूली घाव होने के चलते महताब ने रेबिज का इंजेक्शन लगवाने में लापरवाही बरती तो पिछले कुछ दिनों से वह अजीब बरताव करने लगा था। मृतक के भाई साबिर ने बताया बीते चार दिनों पूर्व महताब के अजीब बरताव को देखते हुए उसे प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था, जिसने उसे रेबिज का असर बताया था। बताया कि जिस...