शामली, जुलाई 4 -- शामली। गढ़ीपुख्ता थानाक्षेत्र के गांव पेलखा में कुत्ते के काटने के चार दिन बाद एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कुत्ता काटने के बाद सिपाही ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन भी लगवाया था। सिपाही की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी दीपक कुमार आर्य (44 वर्ष) पुत्र सुरेश सिंह वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती हेड कांस्टेबल के रूप में जिला पौढ़ी पुलिस लाइन में चल रही थी। दीपक लीवर संबंधी बीमारी होने के कारण कुछ समय से छुट्टी पर गांव आए हुए थे। उनका निजी चिकित्सक से उपचार चल रहा था और हालत में काफी सुधार आ गया था। दीपक के चाचा योगेंद्र सिंह ने बताया कि 29 जून को दीपक घरेलू सामान लेने कस्बा गढ़ीप...