शामली, जून 25 -- अवारा कुत्ते के काटने के लगभग एक माह रेबीज के लक्षण उभरने से एक दुकानदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कांधला सीएचसी में रेबीज के इंजेक्शन भी लगाए थे, लेकिन पांच दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ गई। चिकित्सकों के रैफर करने पर उसे दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गमगीन माहौल में शव का दाह संस्कार किया गया। 55 वर्षीय राजीव नगर के बुढाना तिराहा पर टी स्टाल चलाता है। परिजनों के मुताबिक 18 मई की रात के समय जब वह दुकान बन्द कर घर वापस आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अज्ञात आवारा पागल कुत्ते ने राजीव पर हमला कर दिया। चेहरे पर काट कर घायल कर दिया। परिजनों का कहना है कि इसके बाद राजीव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा...