नई दिल्ली, अगस्त 25 -- यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कक्षा नौ के छात्र शिवा की रेबीज से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले उसको कुत्ते ने काट लिया था। रविवार को उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गांव चंधेड़ी के रहने वाले सुरेश के 15 वर्षीय बेटा शिवा को करीब एक माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। शिवा ने डर के चलते परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी थी। रविवार को अचानक शिवा की हालत बिगड़ गई। तब उसने परिजनों को कुत्ते के काटने के बारे में बताया। परिजन उसे उपचार के लिए पहले मेरठ ले गए तथा उसके बाद चंडीगढ़ ले गए। जहां शिवा की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शिवा बुढ़ाना के दयानंद स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। वह परिवार में सब...