गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कुत्ते के काटने की सूचना पर पहुंचे सिपाही के साथ युवती और साथियों ने मारपीट कर दी। सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। सिपाही ने युवती और उसके साथियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीआरवी 2156 पर तैनात सिपाही शिव सिंह बेनीवाल के अनुसार, चार अक्तूबर की रात सूचना मिली थी कि क्लाउड नाइन के पास युवती को कुत्ते ने काट लिया है। पीड़िता ने ही डायल 112 पर कॉल किया था। मौके पर पता चला कि एक पशु प्रेमी ग्रीन बेल्ट में लावारिस कुत्तों को भोजन खिलाता है। इस पर सिपाही शिव सिंह ने पीड़िता को चौकी में लिखित शिकायत देने को कहा। आरोप है कि युवती और उसके साथी नशे में थे। उन्होंने पशु प्रेमी को पकड़ने और कुत्तों को हटवाने के लिए कहा। सिपाही ने कहा कि मौके पर कोई पशु प्रेमी नहीं है। आगे की ...