मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- दरवाजे के बाहर गंदगी कर रहे पालतू कुत्ते के ऊपर पानी डालने से गुस्साएं आरोपियों ने ग्रामीण के साथ गाली गलौज कर दबंगता दिखाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी राहुल ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति के हैं । आरोप है कि आए- दिन अकारण गाली गलौज और दरवाजों में लाठी डंडे मारते रहते हैं। आरोपियों ने लैबरा प्रजाति का कुत्ता पाल रखा है जो भोंकता रहता है। राहुल ने बताया कि विगत मंगलवार को कुत्ता उसके घर के दरवाजे के सामने गंदगी कर रहा था। यह देखकर उसने मकान की छत से कुत्ते के ऊपर पानी फेंक दिया जिस पर कुत्ता वहां से भाग गया। तभी गांव के ही तीन व्यक्तियों ने घर पर लाठी डंडे लेकर और गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पानी की सप्लाई का पाइप तोड़ दिया।...