गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद। बीमार कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पशुओं के क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस बुलाने पर आरोपी फरार हो गए। घटना के संबंध में मधुबन बापूधाम पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि संजय नगर सेक्टर-23 स्थित विशाल मेगा मार्ट के पीछे उनका केनिन फेलिन क्रिटिकल केयर यूनिट नाम से क्लीनिक है। बीते दिनों एक बीमार कुत्ता क्लीनिक पर लाया गया। कुत्ता कम प्लेटलेट्स से पीड़ित था। हालत नाजुक होने के चलते उन्होंने कुत्ते को दिल्ली रेफर कर दिया था। आरोप है कि मालिक भानू कुत्ते को दिल्ली ले जाने की बजाय घर ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। विजेंद्र के मुताबिक, 28 मई की रात को भानू, अपने भाई आकाश और अन्य व्यक्ति के साथ नशे में क्लीनिक पहुंचे और गाली-गलौज क...