पूर्णिया, जुलाई 16 -- रूपौली, एक संवाददाता। कुत्ते की झुंड की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई गई। घायल बच्ची खालसा टोला गांव निवासी पंकज मंडल की आठ वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची घर से मोहनपुर बाजार स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। विवेका चौक के पास पांच से छह की संख्या में कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के हल्ला करते ही आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया। तब तक कुत्तों ने बच्ची को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तत्काल ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...