सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- कुरेभार, संवाददाता। कूरेभार थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रांट गांव मेंपालतू कुत्ते की गंदगी को लेकर शुरू हुआ विवाद लाठी-डंडों तक पहुंच गया। आरोप है कि, बहुओं ने सास पर हमला बोल दिया, बचाने पहुंची ननद को पीटा। मामले में पुलिस ने देवरानी-जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कूरेभार थाना क्षेत्र के सलीमपुर ग्रांट गांव में कुत्ते की गंदगी फेंकने को लेकर हुआ घरेलू विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इस मामले में सुभद्रा (60) ने अपनी दो बहुओं पूजा (35) और गोल्डी (28) के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। घटना में सुभद्रा के साथ उनकी बेटी संगीता भी घायल हो गई। पीड़िता के अनुसार 24 दिसंबर को वह ठंड से बचने के लिए घर के बाहर आग जलाकर बैठी थीं। इसी दौरान पास में एक क...