उन्नाव, नवम्बर 2 -- असोहा,संवाददाता। थाना क्षेत्र के समाधा गांव में कुत्ते से गंदगी फैलाने के विवाद में हुई मारपीट के दौरान विवाहिता को पेट पर चोट लगने से गर्भपात हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। समाधान दिवस में शिकायत देने पर पुलिस ने आरोपित युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 21 अक्तूबर की शाम संतोष तिवारी का पालतू कुत्ता सामने रह रहे इंदल चौरसिया के दरवाजे पर गंदगी फैला रहा था। इसी बात पर संतोष की पत्नी पूजा और इंदल की विवाहिता बेटी गुड़िया में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। गुड़िया अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि झगड़े के दौरान संतोष का बेटा मयंक आया और उसने गुड़िया के पेट में लात मारी। गुड़िया ने कहा कि वह चार माह की गर्भवती थी और मारपीट से भ्रूण की हल...