हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 10 -- यूपी के मथुरा में यदि आपने घर में देश-विदेशी नस्ल का कुत्ता, बिल्ली और खरगोश भी पाल रखा है तो अब आपको नगर निगम मथुरा-वृंदावन में निर्धारित शुल्क देकर उनका पंजीकरण कराना होगा। यही नहीं अपने पशु की नस्ल, आयु, लिंग, रंग एवं आवश्यक कागज़ात, फोटो पहचान-पत्र एवं वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी देने होंगे। इसके साथ ही डॉग कैचर टीमों का गठन करते हुए कुत्तों की नसबंदी का अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को नगर निगम सभागार में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर क्षेत्र में आवारा श्वानों की समस्या के प्रभावी निस्तारण एवं पालतू कुत्तों/अन्य पालतू पशुओं के पंजीकरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैठक में योजना बनायी गयी। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सेनेटरी ऑफिसर, समस्त स्वच्...