शाहजहांपुर, अक्टूबर 6 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले के बडूजई प्रथम की तुलसी कॉलोनी में रविवार रात हुई चाचा की हत्या कोई अचानक भड़की घटना नहीं थी, बल्कि एक मनोविकृत सोच और तमंचे के जुनून का नतीजा थी। आरोपी विवेक को हथियार रखने और डर फैलाने का शौक था। वह चाहता था कि परिवार का हर सदस्य उसके सामने सिर झुकाकर चले। इसी शौक और अहम की लड़ाई ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। परिवार के करीबी बताते हैं कि विवेक का स्वभाव शुरू से चिड़चिड़ा था। मामूली बातों पर गुस्सा आ जाता था। कई बार घर में झगड़े के दौरान वह तमंचा निकालकर परिवारवालों को डराने लगता था। यह बात सभी जानते थे, मगर कोई उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसी खामोशी ने उसे खतरनाक बना दिया। करीब पंद्रह दिन पहले मोहल्ले में कुत्ता दफनाने को लेकर छोटा-सा विवाद हुआ था। बात वहीं खत्म हो गई थी,...